नोएडा, नवम्बर 25 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने संगठित अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते 1155 दिनों में 568 बदमाशों को गुंडा अधिनियम के तहत जिलाबदर किया है। 265 अपराधियों की थाना हाजिरी सुनिश्चित की गई है। इस अवधि में गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कुल 65 मामलों में तीन अरब 33 करोड 84 लाख 79 हजार 465 रुपये की संपत्ति भी जब्त हुई है। पुलिस की सख्ती के चलते जिले में न केवल अपराधियों पर लगाम लगी है, बल्कि संगठित अपराध की भी कमर टूटी है। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़े में बताया गया कि साल 2023 में 280 अपराधियों को जिला बदर किया गया। 2024 में 133 और 2025 में 155 बदमाश जिलाबदर हुए। 2023 में 30, 2024 में 146 और 2025 में 89 व्यक्तियों को थाना हाजिरी गई है। यह कार्रवाई विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त, ...