कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- 187 डम्परों की हुई चेकिंग, विभिन्न थानों में नौ किये गए सीज एसपी के निर्देश में सोमवार जिले भर की पुलिस ने चलाया अभियान मंझनपुर, संवाददाता। पुलिस महानिदेशक प्रयोगराज जोन व पुलिस महानिरीक्षक प्रयाराज परिक्षेत्र के मार्गदर्शन व एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में सोमवार को जिले भर के थानों की पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 38 स्थलों पर 187 वाहनों की चेकिंग करते हुए नौ को विभिन्न थानों की पुलिस ने सीज किया। इसके अलावा 334 वाहनों का ई-चालान हुआ। सोमवार को सम्बंधित सीओ के नेतृत्व में चलाये गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान जिले की पुलिस ने 38 स्थलों पर बिना नम्बर प्लेट के चलने वाले वाहनों की चेकिंग किया। चेकिंग के दौरान मंझनपुर पुलिस ने एक, करारी ने एक, महेवाघाट ने एक व पिपरी ने दो वाहनों को सीज किया। इसी तरह सरायअक...