नोएडा, नवम्बर 26 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस लंबे समय से अभियान चला रही है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर बनी टीमों ने बीते तीन सालों में नशे के तस्करों से एक अरब 46 करोड़ से ज्यादा कीमत का 6865.793 किग्रा मादक पदार्थ बरामद किया है। इंटरनेट और लोकल इंटेलिजेंस की सूचना पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर एक जनवरी 2023 से 25 नवंबर 2025 तक 1545 मुकदमे दर्ज कर तस्करों की लामबंदी की गई। मजबूत पैरवी और साक्ष्यों के आधार पर 1748 तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। एडिशनल डीसीपी नारकोटिक्स शैव्या गोयल ने बताया कि नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए हर जोन में विशेष टीमें बनाई गईं। इसकी निगरानी जोन के डीसीपी की ओर से की जाती है। बीते तीन सालों में गठित ...