भदोही, फरवरी 23 -- भदोही, संवाददाता। सीसीटीएनएस योजना प्रगति में एक बार फिर जिले की पुलिस का डंका बजा है। विभाग की ओर से जारी की गई प्रदेश स्तर की रैकिंग में जिले की पुलिस ने जनवरी माह में जोन में अव्वल एवं सूबे में चौथा स्थान प्राप्त करने का काम किया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सीसीटीएनएस पोर्टल पर निर्धारित कार्यों को तय सीमा के अंदर पूर्ण किए जाने के साथ ही अधिक से अधिक डाटा फीडिंग, सिंक की कार्रवाई को जवानों ने युद्ध स्तर पर किया। इस दिशा में लगातार सीसीटीएनएस कोऑर्डिनेटर को निर्देश दिए जा रहे थे। जिले के कोऑर्डिनेटर अमित कुमार पांडेय की अगुवाई में जवानों ने बेहतर कार्य किया। सीसीटीएनएस पोर्टल पर सूचनाओं को तय समय के अंदर फीडिंग एवं सिंक करने पर पुलिस तकनीकी सेवाएं, मुख्यालय लखनऊ ने किए गए परफॉर्मेंस के आधार पर सभी जनप...