गोपालगंज, जुलाई 21 -- गोपालगंज। जिले की पुलिस को दंगाइयों व उपद्रवियों आदि से मुस्तैदी से निपटेगी। इसको लेकर रविवार को जिले सभी थानों में सुरक्षा उपकरण देकर सुसज्जित किया गया। उपकरण मिलने से पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी निभाने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने में काफी मदद मिलेगी। इन उपकरणों में जैकेट,हेलमेट,बॉडी प्रोटेक्टर , संचार उपकरण आदि शामिल हैं। उक्त उपकरण सभी थानों में एक से दो दर्जन स्ट्रेन्थ के अनुसार दिए गए हैं। जबकि,अधिक मात्रा में पुलिस लाइन में संग्रहित किए गए हैं। बता दें कि दंगाइयों , उपद्रवियों व सड़क जाम आदि के दौरान पथराव होने से पुलिस को चोटिस पहुंचती थी। अब बचाव संबंधित उपकरण मिलने से सुरक्षा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...