मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले की लगभग पांच लाख महिलाओं के खाते में 22 सितंबर को 10-10 हजार की राशि जाएगी। महिला रोजगार योजना के तहत जिले में अबतक 5 लाख 38 हजार आवेदन आ चुके हैं। इनमें शुक्रवार तक साढ़े तीन लाख का सत्यापन भी हो चुका है। 22 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में इन पांच लाख महिलाओं के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेजी जाएगी। इसको लेकर 22 सितम्बर को जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम में चार लाख महिलाएं शामिल होंगी। सरकार के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने इसे लेकर सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा है। संकुल स्तर और ग्राम संगठन स्तर पर इसे उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कम से कम एक हजार महिलाओं को शामिल होना है। प्रखंड मुख्यालयों में प्रखं...