बागपत, जुलाई 21 -- मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए शासन ने सभी ग्राम पंचायतों से आवेदन मांगे हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में गरीबी मुक्त, स्वस्थ, बाल मैत्री, पर्याप्त जल युक्त, स्वस्थ एवं हरित, आत्मनिर्भर बुनियादी ढ़ाचा, सामाजिक रूप से सुरक्षित, सुशासन और महिला हितैसी के मानक पर खरा उतरने वाली पांच ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बीडीओ, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिए हैं। पंचायती राज विभाग द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में सबसे अच्छा कार्य करने वाली पांच ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाता है। इसमें मिलने वाली धनराशि से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए जाते हैं। इस बार भी 10 जुलाई से सभी ग्राम पंचायतों से आवेदन मांगे गए हैं। 16 ...