सीवान, नवम्बर 21 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानवता और सेवा की भूमि सीवान ने रविवार को एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज किया, जब जिले में पहली बार मरणोपरांत नेत्रदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रेरक कदम उठाया 90 वर्षीय दिवंगत लाइची कुंवर जी ने, जिन्होंने जीवनकाल में ही नेत्रदान का संकल्प लिया था। उनके निधन के बाद उनके परिवार और दधीचि देहदान समिति सिवान ने उस अमूल्य संकल्प को पूरा कर समाज के सामने अद्भुत उदाहरण पेश किया। दिवंगत लाइची कुंवर, ग्राम धर्म मकरियार, बदली मोड़, सीवान की निवासी थीं। समिति के कोषाध्यक्ष भारत भूषण पांडेय की दादी मां रहीं लाइची कुंवर ने हमेशा सेवा और सहानुभूति की भावना से जीवन जिया। उनके निधन के तुरंत बाद परिजनों ने समिति से संपर्क कर नेत्रदान की प्रक्रिया शुरू करायी, ताकि किसी जरूरतमंद की जिंदगी में प्रकाश पहुंचाया जा सक...