मधुबनी, नवम्बर 15 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। मधुबनी जिले के 10 में से नौ विधानसभा सीटों पर 13 से 54 हजार तक के मतों के अंतर से प्रत्याशियों की जीत हुई। ये सभी जीतने वाले एनडीए के उम्मीदवार थे। हालांकि महागठबंधन से एक मात्र सीट पर जीते बिस्फी विधानसभा से राजद के आसिफ अहमद सिर्फ 8107 मत से जीत हासिल की। झंझारपुर विधानसभा से भाजपा से मंत्री नीतीश मिश्रा ने सबसे अधिक 54849 मतों से जीत दर्ज किया। दूसरे स्थान पर राजनगर के भाजपा के सुजीत पासवान को 42185 मत मिले। तीसरे स्थान पर हरलाखी से जदयू के सुधांशु शेखर 36236 मिले। चौथे बड़ी जीत वाले जदयू के प्रत्याशी 25511 मतों के अंतर से जीता। जबिक बेनीपट्टी से भाजपा विधायक विनोद नारायण झा को 23932 मतों के अंतर से जीत मिली। वहीं मधुबनी विधाानसभा से आरएलएम के प्रत्याशी माधव आनंद 20522 मतों से जीत हासिल किया। ...