बस्ती, अगस्त 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के अधिकांश खाद की सक्रिय निजी दुकानों का स्टॉक रजिस्टर नया बन गया है। इस रजिस्टर में जुलाई के बाद का विवरण भी दर्ज है। लेकिन अधिकांश के पास जुलाई के पहले का वितरण डाटा नहीं मिलेगा। ऐसे में यदि कोई जांच होती है तो निजी खाद विक्रेता के पास पीछे का कोई ब्योरा नहीं मिलेगा, जिससे भौतिक सत्यापन होने में कठिनाई होगी। बताते चलें कि जिले के 13 हजार एमटी से अधिक खाद का वितरण हो चुका है। यह खाद के किसके पास गई, इसको लेकर सवालिया निशान लग रहा है। जिले में 1220 सक्रिय निजी दुकानदार हैं। इसमें कुछ निलंबित भी बताए जा रहे हैं। इन दुकानदारों के पास अप्रैल, मई और जून या इसके पीछे के स्टॉक रजिस्टर नहीं है। अधिकांश दुकानदारों का जुलाई माह में स्टॉक रजिस्टर बना। इस स्टाक रजिस्टर का कृषि विभाग कार्यालय में सत्यापन भ...