हापुड़, अक्टूबर 1 -- हापुड़। जिले की तीनों निकायों व विकास खंडों के अलावा मनोहर हेरिटेज में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत दुर्गा अष्टमी पर कन्या पूजन कार्यक्रम(मेगा इंवेट) का आयोजन किया गया। सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, डीएम अभिषेक पांडेय, एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह समेत आला अधिकारियों ने बालिकाओं का पूजन किया। उन्हें फूड पैकेट व उपहार वितरित किए। इस दौरान जनपद की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। नगर के गढ़ रोड स्थित मनोहर हेरिटेज में बालिकाओं का सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, डीएम अभिषेक पांडेय, एसपी ज्ञानेंजय कुमार, सीडीओ हिमांशु गौतम ने सबसे पहले बालिकाओं का पूजन किया। इसके बाद उनके माथे पर तिलक लगाकर पैर छूए। उन्हें भोजन कराने के बाद उपहार वितरित किए गए। वहीं कार्यक्रम में पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, खेल, समाज में अच्छा कार्य करने वालों को सम...