लखीसराय, जनवरी 11 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। जिले में नदियों और जलस्रोतों के संरक्षण को लेकर अब जनप्रतिनिधि भी आगे आने लगे हैं। जल संकट की गहराती समस्या और नदियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए विधायकों एवं सांसद ने संयुक्त रूप से कहा कि नदियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी ठोस पहल की जाएगी और संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रभावी निर्णय लिए जाएंगे। जनप्रतिनिधियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नदियां केवल जल का स्रोत नहीं, बल्कि क्षेत्र की जीवनरेखा हैं। इनके संरक्षण से ही खेती, पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रह सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नदियों और तालाबों में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है। अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो...