कटिहार, जुलाई 5 -- कटिहार, हिंदुस्तान प्रतिनिधि जिले की प्रमुख नदियों में इन दिनों जलस्तर में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। महानंदा फ्लड कंट्रोल सर्किल, कटिहार द्वारा शुक्रवार को जारी गेज रिपोर्ट के अनुसार, जिले के सभी जलमापन केंद्रों पर नदियों का जलस्तर अभी खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन कुछ स्थानों पर धीरे-धीरे जलस्तर में वृद्धि देखी गई है। महानंदा नदी के झौआ, बहारखाल, आजमनगर, धबौल, कुरसेला, दुर्गापुर और गोविंदपुर जैसे गेज साइटों पर जलस्तर क्रमश: घट रहा है। जिससे फिलहाल राहत है। लेकिन रामायणपुर, बरांडी और कारीकोसी नदियां कुछ स्थानों पर जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे संभावित खतरे की आहट मानी जा रही है। गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी रेखा से नीचे गंगा नदी के काढ़ागोला घाट और डुमर एनएच 31 चौराहा...