मोतिहारी, सितम्बर 22 -- मोतिहारी। 9वीं ईस्ट जोन शूटिंग प्रतियोगिता चैंपियनशीप -50 मीटर में दो सगी बहनों काव्या कुमारी (खुशी) व मुस्कान कुमारी (हंसी) ने जूनियर एवं सीनियर प्रतिस्पर्द्धा में दो-गोल्ड एवं दो-सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल कर दोनों बहनों ने राज्य व जिले का मान बढ़ाया है। 50 मीटर की सूटिंग प्रतिस्पर्द्धा में काव्या कुमारी ने थ्री पोजिशन में जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर दो-गोल्ड व मुस्कान कुमारी ने 50 मीटर प्रोन में जूनियर व सीनियर (यूथ) प्रतिस्पर्द्धा में दो सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। इससे पहले भी काव्या कुमारी 34 वीं व 35 वीं बिहार स्टेट शूटिंग प्रतिस्पर्द्धा में दो सिल्वर व तीन गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। वहीं 8वीं व 9वीं ईस्ट जोन 50 मीटर जूनियर व सीनियर प्रति...