पूर्णिया, जून 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पटना सेंट्रल की सिटी एसपी स्वीटी सहरावत जल्द ही पूर्णिया पुलिस की कप्तानी संभालेंगी। पुलिस महकमे में हो रही चर्चाओं के मुताबिक मंगलवार संध्या या बुधवार को वह योगदान दे सकती हैं। इस तरह वह जिले की तीसरी महिला एसपी के रूप में योगदान देंगी। उनसे पहले आईपीएस किम एवं मीनू कुमारी ने बतौर एसपी अपनी पुलिसिंग से जिले को अवगत कराया है। वर्ष 2017 में महज कुछ महीनों के लिए मीनू कुमारी ने यहां पुलिस- कप्तान की भूमिका निभाई थी। इस दौरान अनुशासित पुलिसिंग की अच्छी तस्वीर से यहां के लोग रूबरू हुए थे। पुलिस महकमें में लेडी सिंघम के रूप में चर्चित आईपीएस किम के कार्यों की चर्चा आज भी पूर्णिया में बड़े सम्मान से हो रही है। रात में खुद भ्रमण कर जिले में पुलिस की गश्त का अनुश्रवण एवं थानावार पुलिस-पब्लिक संव...