अमरोहा, दिसम्बर 6 -- जिला निर्वाचन अधिकारी निधि गुप्ता की कड़ी मॉनिटरिंग के बीच जिले में तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के गणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण का कार्य निर्धारित समय से पहले शत प्रतिशत पूर्ण हो गया है। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर-2026) कार्यक्रम के तहत नौगांवा सादात, अमरोहा व हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता गणना प्रपत्रों को डिजिटाइज करने का कार्य शत-प्रतिशत पूरा हो गया है। अमरोहा जिले ने प्रदेश के अग्रणी जिलों में अपनी स्थिति को मजबूत किया है। जिले की विधानसभा मंडी धनौरा में भी डिजिटाइजेशन कार्य लगभग पूरा होने को है। डीएम ने कहा कि मंडी धनौरा विधानसभा में भी जल्द शत प्रतिशत कार्य कर लिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीएलओ, सुपरवाइजर, सहायक अधिकारियों और गणना प्रपत्र वितरण, संकलन व ऑनलाइन करने ...