पूर्णिया, मई 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सामुदायिक स्तर पर लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों के बेहतर महिला स्वास्थ्य कर्मियों को फ्लोरेंस नाइटेंगल नर्स अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। इसके लिए बिहार राज्य के सभी जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम और नर्स में से उत्कृष्ट एवं सराहनीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित करते हुए फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 मई को अधिवेशन भवन सचिवालय परिसर पटना में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडेय द्वारा प्रशस्ति पत्र, एक मैडल और निर्धारित सहयोग...