अमरोहा, जुलाई 3 -- जिले की तीन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज होने की स्थिति में वहां तीन सदस्य कमेटी गठित कर दी गई है। गौरतलब है कि जोया ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलौला एवं सरकड़ी अजीज व हसनपुर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत अल्लीपुर खादर के ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज चल रहे हैं। इन ग्राम पंचायतों में तीन सदस्य कमेटी गठन के लिए सोमवार को विकास भवन में सदस्य ग्राम पंचायतों की बैठक बुलाई गई थी। कमेटी गठन के लिए सदस्यों की राय लेते हुए प्रस्ताव लिए गए। डीपीआरओ पारुल सिसोदिया ने कमेटी गठन का प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी के पास अनुमोदन के लिए भेजा था। डीएम निधि गुप्ता ने बताया कि उक्त तीनों ग्राम पंचायतों में कमेटी गठन के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया गया है। गठित कमेटी तीनों ग्राम ...