हापुड़, मई 13 -- गोसेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल ने सोमवार की शाम हापुड़ का दौरा किया। उन्होंने ब्रजघाट, गढ़मुक्तेश्वर में गंगा स्नान और पूजा-अर्चना की। जबकि गौ उत्पाद की यूनिट लगाने के भी निर्देश दिए। गोयल ने सबसे पहले नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर की कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गोकास्ट यानी गोबर से बने उपलों के उत्पादन को बढ़ाने के निर्देश दिए। गोयल ने कहा कि इन उपलों का उपयोग गंगा घाट पर अंतिम संस्कार में किया जा सकता है। इससे लकड़ी की कटाई कम होगी। इसके बाद उन्होंने बृहद गौ संरक्षण केंद्र कुलपुर का दौरा किया। यहां 323 गोवंश संरक्षित हैं। गौशाला में चारा और दाने की पर्याप्त व्यवस्था मिली। गोकास्ट मशीन होने के बावजूद उत्पादन बंद था। उन्होंने ध्यान फाउंडेशन के प्रतिनिधि संजय को तुरंत उत्पादन शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही ...