बलरामपुर, जून 13 -- बलरामपुर, संवाददाता। भारतीय ताइक्वांडो मास्टर्स यूनियन के तत्वावधान में आयोजित नॉर्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बलरामपुर की ताइक्वांडो टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने 10 स्वर्ण, 16 रजत एवं 4 कांस्य पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता 1 से 3 जून तक शारदा पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित की गई थी। जिसमें बलरामपुर सहित वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, सिद्धार्थनगर, मेरठ व श्रावस्ती की टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बलरामपुर की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि द्वितीय स्थान पर सिद्धार्थनगर की टीम रही। बलरामपुर की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर ताइक्वांडो संघ की ओर से पहलवारा के इंडोर ट्रेनिंग हॉल में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया...