हल्द्वानी, मार्च 7 -- हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुक्रवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में जिला स्तरीय ट्रायल रखा गया। मगर पूरे जिले से महज 13 महिला खिलाड़ी ही ट्रायल में शामिल हुईं। विभाग की मानें तो परीक्षाओं के कारण सभी खिलाड़ी ट्रायल में नहीं पहुंचीं। नरेंद्र नगर टिहरी में 17 से 19 मार्च तक राज्य स्तरीय ओपन बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता तृतीय टिहरी कप का आयोजन होना है। इसमें नैनीताल जिले की टीम भी शामिल होनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...