औरंगाबाद, नवम्बर 14 -- औरंगाबाद जिले की छह विधानसभा सीटों पर जनसुराज पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे थे लेकिन जनता ने उन्हें सिरे से नकार दिया। कई जगहों पर तो जनसुराज प्रत्याशियों से ज्यादा मत नोटा को मिले हैं। औरंगाबाद सदर विधानसभा सीट से जनसुराज ने नंदकिशोर यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था। उन्हें 2755 मत प्राप्त हुए जबकि नोटा को 2352 मत मिले। 32 राउंड की गिनती के बाद जनसुराज प्रत्याशी को मिले यह मत सामने आए। नवीनगर विधानसभा से जनसुराज ने पूर्व प्रमुख अर्चना चंद्र को अपना प्रत्याशी बनाया था। उन्हें 4085 मत प्राप्त हुए। नोटा में 4042 मत दिए गए थे। उन्हें भी बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। अंतिम राउंड की गिनती के बाद यह मत उन्हें मिले थे। रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से विकास कुमार सिंह उर्फ बब्लू को जनसुराज पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था। उ...