औरंगाबाद, अक्टूबर 24 -- औरंगाबाद जिले में सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 76 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बचे हुए हैं। कुल 90 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिसमें से 11 प्रत्याशियों का नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया था। इसके अलावा तीन प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है। नाम वापस लेने वाले प्रत्याशियों में औरंगाबाद विधानसभा से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी अतहर हुसैन उर्फ मंटू और निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह शामिल हैं। कुटुंबा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के टिकट पर नामांकन करने वाले पूर्व में हम पार्टी के प्रत्याशी रहे श्रवण भुइयां शामिल हैं। गोह विधानसभा से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिसमें से छह लोगों का नामांकन रद्द हो गया था। वर्तमान में 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। ओबरा विधानसभा से 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था ...