पीलीभीत, दिसम्बर 29 -- पीलीभीत। आगामी दिनों में विधान सभा चुनावों के परिप्रेक्ष्य में जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से भेजे गए प्रस्तावों को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव आयोग ने अनुमोदित कर दिया है। अब जिले में 132 मतदेय स्थल बढ़ाए जाएंगे। इसकी मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही बीएलओ की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की गई है। पिछले दिनों भेजे गए प्रस्तावों के क्रियान्वयन के अंतर्गत जिले में सदर समेत बरखेड़ा, पूरनपुर और बीसलपुर चारों ही विधान सभा में मतदेय स्थलों को बढ़ाने की अनुमति मिली है। सबसे अधिक मतदेय स्थल सदर क्षेत्र में और सबसे कम बीसलपुर क्षेत्र में बढ़ाए गए हैं। अब आगामी दिनों में विधान सभा चुनाव अथवा लोक सभा चुनावों के अंतर्गत लोगों को अधिक मतदेय स्थल बनने से वोट डालने की अधिक सुविधा मिल जाएगी। लोगों को दूर चल कर वोट ड़ालने की मजबूरी नहीं होग...