भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जीविका समूह से जुड़ी जिले की करीब चार लाख महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10-10 हजार रुपए सितंबर व अक्टूबर में मिल चुके हैं। पहली किश्त से वंचित महिलाएं जीविका समूह से जुड़ने की तैयारी में हैं। विधानसभा चुनाव के परिणाम पर इस योजना ने व्यापक असर डाला है। इस योजना से जुड़ने के लिए अन्य महिलाएं भी प्रक्रिया में लगी हुई हैं। जीविका समूह के जिला संचार प्रबंधक विकास कुमार राव ने बताया कि सितंबर में जीविका समूह से जिले में 3.20 लाख महिलाएं जुड़ी थीं। योजना की शुरुआत के बाद जिलेभर से योजना के लाभ के लिए करीब चार लाख आवेदन आए थे। पटना मुख्यालय स्तर पर आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद 28 सितंबर, तीन व छह अक्टूबर को राशि लाभुक महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी गई थी। ग्रामीण क्षेत्रों के मह...