रुद्रपुर, जुलाई 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई को होगा। मंगलवार शाम पांच बजे खटीमा, सितारगंज, गदरपुर और बाजपुर ब्लॉकों में चुनाव प्रचार का शोर थम गया। प्रचार की तय समय सीमा समाप्त होते ही प्रत्याशी अब डोर-टू-डोर जनसंपर्क में जुट गए हैं। वहीं, प्रथम चरण के मतदान के लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी। पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य की 23 सीटों और पंचायतों की कुल 246 सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा। इसके लिए जिले की चारों ब्लॉकों में 922 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। खटीमा ब्लॉक में जिला पंचायत की 6 सीटों पर 20 प्रत्याशी, प्रधान पद की 59 सीटों पर 238 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 40 पदों पर 154 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। सितारगंज ब्लॉक में जिला पंचायत की 7 स...