सहारनपुर, जून 12 -- सहारनपुर जिले की 884 ग्राम पंचायतों में पार्क विकसित किए जाएंगे। इसके तहत पार्कों में लोगों के टहलने और बच्चों के खेलने के साथ तमाम व्यवस्थाएं की जाएगी। शहर की तर्ज पर ही ग्राम पंचायतों में पार्क बनाए जाने को लेकर कार्य योजना तैयार कर ली गई है। इसके तहत सर्वे भी कराया जा रहा है। सर्वे पूरा होने के बाद कार्य शुरू होगा। इसको मनरेगा में भी शामिल किया गया है। दरअसल, काफी समय से ग्राम पंचायतों में पार्क बनाए जाने की मांग उठती रही है। जिला योजना की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पूर्व में मांग उठा चुके हैं। अब जिला पंचायत राज विभाग द्वारा जनपद के 11 ब्लॉक की 884 ग्राम पंचायतों में पार्क विकसित किए जाने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए सर्वे शुरू कराया गया है, जिसके तहत जगह चिंहित की जाएगी। इसके पश्चात उन जगहों पर पार्क विकसित क...