बिहारशरीफ, जून 22 -- जिले की ग्राम कचहरियों में दीवानी 536, तो फौजदारी के 163 मामले आये ई-ग्राम कचहरी के पोर्टल पर 4 महीने में अपलोड हुए मामले फौजदारी के मामलों में हिलसा में सबसे अधिक 20 तो रहुई में 16 ई-ग्राम कचहरी पर हर महीने लोड करनी है वादों की संख्या फोटो: कचहरी: ग्राम कचहरी का लोगो। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि/रमेश कुमार। ई-ग्राम कचहरी के पोर्टल पर फरवरी से मई यानि चार माह तक 230 ग्राम कचहरियों द्वारा लोड किये गये वादों में दीवानी के 536 तो फौजदारी के 163 मामले दर्ज कराये गये हैं। पोर्टल पर हर महीने वादों की संख्या अपलोड की जाती है। फौजदारी करने में हिलसा व रहुई के लोग सबसे आगे हैं। हिलसा में 20 तो रहुई में 16 मामले दर्ज किये गये हैं। हालांकि, फौजदारी से अधिक मामले दीवानी यानि जमीन व संपत्ति की लड़ाई के हैं। त्रिस्तरीय प्रणाली में निच...