खगडि़या, सितम्बर 1 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में गंगा व बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में एक बार फिर से उफान जारी गई है। दोनों नदियां खतरे के निशान को पार कर गई है। जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बागमती व कोसी नदी के जलस्तर में भी वृद्धि दर्ज की गई। फिलहाल चारों नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। गंगा व गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण जिले के परबत्ता, गोगरी व सदर प्रखंड के दर्जनभर पंचायतों में पानी लोगों के घर व आंगन में प्रवेश करने लगा है। वही इन इलाकों से मवेशियो का पलायन भी सुरक्षित स्थानों की ओर होने लगा है। गंगा व बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि से सदर प्रखंड के रहीमपुर उत्तरी, रहीमपुर दक्षिणी व रहीमपुर मध्य पंचायत के लोगों की परेशानी खासी बढ़ गई है। गंडक नदी का पानी एक बार फिर एनएच 31 के समीप आ...