बांदा, नवम्बर 28 -- बांदा। संवाददाता औद्योगिक विकास मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक की। उन्होंने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बारिश में खराब हुई सड़कों को जल्द ठीक कराने को कहा। उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफार्मरों को समय से बदलें और खराब राजकीय नलकूपों को तत्काल ठीक कराएं। उन्होंने नलकूप विभाग के एक्सईएन से ठीक कराए गए नलकूपों की सूची भी तलब की। कालूकुआं चौराहे पर खराब विद्युत पोलों को बदलने व आवास के ऊपर से गुजरी विद्युत लाइनों को तत्काल हटवाने को कहा। बीडीए के अधिकारियों से शहर में अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने तथा प्रवर्तन की कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने जरर से मनीपुर, बांदा-कालिंजर- बघ...