बक्सर, दिसम्बर 11 -- पेज तीन के लिए ------- प्रभार आईएएस साहिला ने 30 वें डीएम के रूप में किया पदभार ग्रहण आईएएस सुजाता चतुर्वेदी 2005 में जिले की रह चुकी है डीएम फोटो संख्या 27 कैप्सन - साहिला। बक्सर, हमारे संवाददाता। आईएएस साहिला ने 30 वें डीएम के रूप में जिले की कमान संभाली है। तत्कालीन डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने विधिवत प्रभार आईएएस साहिला को सौंपा। वहीं महिला आईएएस के रूप में यह दूसरी डीएम है। इनके पूर्व वर्ष 2005 में मात्र तीन माह के लिए सुजाता चतुर्वेदी की पोस्टिंग हुई थी। विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के बाद उनका तबादला कर दिया गया था। वहीं तेजतर्रार साहिला 2018 बैच की आईएएस अधिकारी है। इसके पूर्व यह शिक्षा विभाग में प्राथमिक निदेशक के पद पर कार्यरत थी। कार्यभार ग्रहण के उपरांत समाहरणालय सभाकक्ष में एक अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयो...