बिजनौर, जनवरी 22 -- डीएम कौर ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली के अंतर्गत 6 जनवरी 2026 से आगामी 6 फरवरी, 2026 तक दावे और आपत्तियों का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य को पूर्ण रूप से निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्वाध रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अतिरिक्त जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है तथा उनके लिए स्थान का निर्धारण भी कर दिया गया है जहां उपस्थित होकर उनके द्वारा दावे और आपत्तियों के निस्तारण का कार्य किया जा रहा है। डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में 12 बजे कलेक्ट्रेट स्थित उनके कैंप कार्यालय में एसआईआर के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। डीएम ने बताया कि अब तक जिला बिजनौर की आठों विधानसभा क्षेत्र में फार्म 6-46754, फॉर्म 7-2088 तथा फार्म 8-22333 की संख्या में भरे...