हाजीपुर, अक्टूबर 10 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए गुरुवार को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसी के साथ इन आठों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल करने की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिला प्रशासन ने चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए समाहरणालय में शांतिपूर्ण नामांकन प्रक्रिया संचालन के सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया है। वहीं दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन महुआ और दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए महनार में नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी। शुक्रवार को दिन के 11 बजे से हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 04 विधानसभा क्षेत्रों के लिए समाहरणालय में नामांकन शुरू होगा। हाजीपुर विधानसभा के लिए हाजीपुर के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता के कार्यालय में नामांकन लिया जाएगा। इसी तरह वैशाली विधानसभा चुनाव के लि...