मधुबनी, मई 21 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। जिले की आंगनबाड़ी सेविका भी अब महिला पर्यवेक्षिका बन सकेंगी। इसका प्रस्ताव लंबे समय से लंबित था। 22 अप्रैल को हिन्दुस्तान के बोले मधुबनी में 'एफआरएस से पोषाहार वितरण कठिन सेविकाओं को मिले शिक्षकों का दर्जा शीर्षक से खबर प्रमुखता से छपी थी। इसमें सेविकाओं ने अपनी मांग रखी थी कि अन्य जिलों में सेविका को पर्यवेक्षिका बनने से संबंधित आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, मगर इस जिले में यह प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। खबर छपने के बाद असर ये हुआ कि 21 मई से लेकर 10 जून तक बहाल सेविका अपने पद अपग्रेड करने के लिए आवेदन कर सकती हैं। सेविका कुमारी रानी, किरण कुमारी, आरती कुमारी, गायडी कुमारी, बेबी कुमारी, रुबी कुमारी, पुष्पा कर्ण, पिंकू कुमारी, सुष्मा कुमारी आदि ने बताया कि आईसीडीएस विभाग की ओर से डीएम के निर्देश पर यहां...