कुशीनगर, सितम्बर 24 -- कुशीनगर। चुनाव आयोग ने जनपद की अपना दल यूनाइटेड पार्टी समेत प्रदेश के कई राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई आयोग की ओर से वार्षिक लेखा परीक्षित खाते और चुनावी खर्च विवरणी समय पर दाखिल न करने को लेकर की गई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम सर्वेश कुमार ने उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी के हवाले से बताया कि उप्र राज्य के पते पर भारत निर्वाचन आयोग में पंजीकृत कुल 127 राजनीतिक दलों ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के वार्षिक लेखा परीक्षित खाते तय समय सीमा तक प्रस्तुत नहीं किये। इसके अलावा इन 6 वर्षो में हुये चुनावों में इन दलों ने भाग तो लिया, लेकिन चुनाव खर्च की विवरणी भी निर्धारित समयावधि के भीतर दाखिल नहीं की। उन्होंने बताया कि इसी आधार पर आयोग ने सभी संबंधित दलों को क...