हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- हल्द्वानी। जिला नैनीताल की जूनियर (अंडर-18) बालक हॉकी टीम रविवार सुबह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देहरादून रवाना होगी। उप क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल ने बताया कि गौलापार स्टेडियम में आयोजित चयन ट्रायल के बाद 10 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। टीम में प्रिंस रावत, मिहिर कुंवर, हिमांशु, अंकित, कृष्णा वर्मा, गर्व आर्या, वंश, दीपांशु जोशी, यशदीप और सुमित शामिल हैं। यह टीम 17 से 19 नवंबर तक पवेलियन ग्राउंड, देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय 6-ए-साइड हॉकी प्रतियोगिता में नैनीताल का प्रतिनिधित्व करेगी। चयन ट्रायल हॉकी प्रशिक्षक गोविंद लटवाल व सुनील कुमार ने लिया। इस दौरान बिशन बोरा, प्रियांशी नेगी, सुरेश कुमार, आरती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...