मिर्जापुर, अप्रैल 10 -- कछवा। क्षेत्र के कटका के निवासी अभिनव शर्मा पुत्र उदय राज शर्मा का चयन भारत के सबसे बड़े शोध संस्थान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में वैज्ञानिक पद पर हुआ है। गांव के स्कूल से काकहरा सिखने वाले अभिनव अंतरिक्ष विभाग (स्पेस टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट) के वैज्ञानिक/इंजीनियरिंग की परीक्षा में पूरे भारत में दूसरे स्थान पर कब्जा जमाकर यह साबित कर गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अनंती इंटर कालेज कटका से कक्षा 1 से इंटर मीडिएट कर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से जियो फिजिक्स से बीएससी, एमएससी की। इसके बाद कानपुर विश्वविद्यालय से ग्रेविटी एण्ड मैग्नेटिक फील्ड में रिसर्च किया है। कालेज के संस्थापक स्वर्गीय प्रदीप शर्मा ने अभिनव को जीवन में कुछ बेहतर करने को प्रोत्साहित करने के साथ ही पढ़ाई में भी मदद की जिसके वजह से आज मै...