कोडरमा, दिसम्बर 2 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। जिले में मौसम अब धीरे-धीरे करवट ले रहा है। ठंड में वृद्धि के साथ गर्म कपड़ों के भी बाजार में तेजी आयी है। मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि दिन में धूप खिले होने के कारण लोगों को कुछ राहत जरूर मिल रही है। मगर शाम 5 बजे के बाद ठंड बढ़ने के साथ बाजार में भी जल्द हीं सन्नाटा पसर जा रहा है। इससे फुटपाथ पर जीवन-बसर करने वालों के लिए लोगों के लिए रात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ठंड को लेकर अब तक जमीन पर कोई प्रशासनिक तैयारी नहीं देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिनों में मौसम में तेजी से करवट लेने की संभावा है। नहीं बंटा है अब तक कंबल, अलाव की भी व्यवस्था नहीं नगर परिषद क्षेत्र में अभी तक कहीं भ...