गढ़वा, अगस्त 1 -- गढ़वा। एनएच 75 पर खजुरी बाइपास के इंडप्वांइंट पर स्थित रॉयल रिसॉर्ट में जिले का पहला मिनिप्लेक्स सिनेमा हॉल छोटू महाराज का उद्घाटन शुक्रवार को डीसी दिनेश कुमार यादव करेंगे। एसपी अमन कुमार विशिष्ट अतिथि होंगे। सदर एसडी॓एम संजय पांडेय, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, एएसपी हरिशंकर बड़ाई और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। मिनिप्लेक्स के संचालक डॉ. आयुष कुमार ने बताया कि जिले में मनोरंजन के साधनों की कमी को देखते हुए आधुनिक सुविधायुक्त 100 सीटर सिनेमा हॉल शुरू किया जा रहा है। शुभारंभ के दिन उसी दिन रिलीज हो रही मूवी सन ऑफ सरदार - 2 का प्रीमियर शो होगा। महिलाओं की सुविधा का ध्यान रखते सीटिंग सिस्टम और वॉशरूम का प्रावधान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...