साहिबगंज, जुलाई 28 -- साहिबगंज। साहिबगंज स्मार्ट एसपी कार्यालय जिले का पहला डिसेबिलिटी फ्रेंडली (दिव्यांग फ्रेंडली)पुलिस कार्यालय बन गया है। एसपी अमित कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर कार्यालय को दिव्यांगजनों के उपयुक्त तैयार किया गया है। कार्यालय के प्रवेश द्वार पर न केवल रैम्प व रेलिंग लगाया गया है,बल्कि 24 घंटे व्हीलचेयर भी उपलब्ध रहता है। इससे कोई भी दिव्यांग जन आसानी से अपनी फरियाद लेकर कार्यालय तक पहुंच सके। तीन करोड़ से बने स्मार्ट एसपी कार्यालय का शुभारम्भ बीते 11 जुलाई को ही हुआ है। कार्यालय भवन को भी पर्यावरण के अनुकूल तैयार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसपी कार्यालय में शिकायत कोषांग, पेंशन शाखा, हेल्प डेस्क,चरित्र प्रमाण पत्र शाखा आदि को ग्राउंड फ्लोर पर ही रखा गया है। इससे कोई भी व्यक्ति आसानी से कार्यालय तक पहुंच सकेगा...