प्रयागराज, जुलाई 19 -- प्रयागराज। गोवंशों के उपचार के लिए जिले की पहली आधुनिक पशु चिकित्सा पॉली क्लीनिक जल्द ही शुरू हो जाएगी। यमुनापार के कांटी क्षेत्र में लगभग नौ करोड़ रुपये से तैयार इस क्लीनिक में उपचार की सभी आधुनिक सुविधाएं हैं। शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर बना यह चिकित्सालय अगस्त में शुरू हो जाएगा। यहां घुमंतू और पालतू दोनों गोवंशों का उपचार किया जाएगा। इसकी विशेष बात यह है कि यहां गोवंशों के लिए एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, एक ऑपरेशन थियेटर और पैथोलॉजी परीक्षण आदि की सुविधा होगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसएन यादव ने बताया कि जिले में पशु चिकित्सा के बुनियादी ढांचे में इससे सुधार होगा। पॉली क्लीनिक में स्नातकोत्तर योग्यता वाले पशु चिकित्सा विशेषज्ञ चौबीसों घंटे मौजूद रहेंगे। सीवीओ डॉ. यादव ने बताया कि जिले में अब पशु चिकित्सा ...