सीवान, जून 25 -- सीवान । श्री साईं हॉस्पिटल में श्री साईं पेन क्लिनिक का शुभारंभ एक भव्य समारोह के साथ किया गया। उद्घाटन एम्स पटना के पीएमआर विभाग (फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन) के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार पांडेय ने किया। उनके साथ डॉ. सान्याल कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, एम्स पटना भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह पेन क्लिनिक सीवान जिले का पहला ऐसा केंद्र है, जहां पुराने, असाध्य और बार-बार लौटकर आने वाले दर्दों का इलाज ऑपरेशन के बिना किया जाएगा। इसमें आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों जैसे ओजोन थेरेपी, जीएफसी, डिस्टल सोडियम चैनल ब्लॉक और प्रोलोथेरेपी का इस्तेमाल कर दर्द का प्रभावी इलाज किया जाएगा। यह वो तकनीकें हैं, जो अब तक केवल बड़े शहरों जैसे पटना, दिल्ली या मुंबई में ही उपलब्ध थीं। डॉ. संजय पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि जिले में प...