मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- दिल्ली रोड स्थित क्रिप्टन पब्लिक स्कूल में बुधवार को नेशनल स्पोर्ट्स क्लब की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसमें सभी खेल जैसे शतरंज, फुटबाल, एथलेटिक्स, बेडमिन्टन, वॉलीबॉल, जूडो, योगा स्पोर्ट्स आदि सम्मिलित रहे। इसके अतिरिक्त उन प्रशिक्षकों का भी सम्मान किया गया, जिनके प्रशिक्षित खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ न्यूरोलोजिस्ट, चेयरमैन, डीएमआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन डॉ़ मंजेश राठी, पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह और महापौर विनोद अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...