सिमडेगा, अक्टूबर 11 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। विश्व बालिका दिवस के अवसर पर जिले का नाम रोशन करने वाली सभी बालिकाओं को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया। इसके अलावे संघर्षशील बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया। डीसी कंचन सिंह ने सभी बालिकाओ को सम्मानित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि जिले का नाम रोशन करने वाली बेटियों पर जिले को गर्व है। डीसी ने कहा कि विषम परिस्थिति में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियों को जिला प्रशासन हर तरह से सहयाग करेगा। उन्होने सम्मान पाने वाली सभी बालिकाओं से बातचीत करते हुए उनकी समस्या भी सुनी और समस्याओ को दुर करने की बात कही। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...