मिर्जापुर, मई 17 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले का तापमान शुक्रवार को 43 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच गया। तीखी धूप के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। वहीं दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। राहगीरों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए वाहन भी नहीं मिल पा रहे थे। इससे लोगों को आसपास के दुकानों और ढाबों पर शरण लेनी पड़ी। तेज धूप के बावजूद अभी तक रेलवे स्टेशन और रोड़वेज परिसर में यात्रियों के ठहरने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। मौसम का मिजाज शुक्रवार को बदला नजर आया। सुबह छह बजे से ही तेज धूप हो जाने से लोगों को काफी दिक्कत हुई। तीखी धूप के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। स्थिति यह रही कि सुबह 11 बजे तक सड़कों पर आने जाने वाले राहगीरों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम हो गयी थी। वहीं दोपहर में 12 बजे के बाद ग्रामीण...