जामताड़ा, अप्रैल 24 -- जिले का तापमान पहुंचा 42 डिग्री, लोग हलकान मिहिजाम/ जामताड़ा, प्रतिनिधि । एक तो बिजली की आंखमिचौनी ऊपर से उमस और चिलचिलाती धूप से आम लोगों का जनजीवन बेहाल कर दिया है। गर्म हवा के थपेड़ों ने जिलेवासियों को गर्मी से होने वाली बीमारियों का भय सता रहा है। पिछले दिनों से तेज धूप व तेज रफ्तार से चल रही गर्म हवा के चलते मौसमी बीमारियों में इजाफा होने की संभावना जतायी जा रही है। तीखी धूप व गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को हलकान कर दिया है। दिन का तापमान इतना तल्ख हो गया है कि सड़क पर निकलने से लोग हिचक रहे हैं। जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं चल रही गर्म हवा ने लोगों को परेशान किया। सुबह के 10 बजते ही तेज धूप व भीषण गर्मी लोगों को इस कदर परेशान कर रहा है कि घर से ...