कोडरमा, नवम्बर 10 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। जिले में ठंड की शुरुआत होने लगी है। शनिवार की शाम से तापमान में गिरावट देखी गई। इसको लेकर बाजार में गर्म कपड़े भी उतरने शुरू हो गये हैं। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 26 डिग्री, जबकि न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहा। कई दुकानों में बच्चों से लेकर बड़ों तक के गर्म कपड़े बिकने शुरू हो गये हैं। कई दुकानदारों ने कहा कि इस बार अच्छी बारिश से ठंड भी अधिक पड़ने की संभावना है, इसको देखते हुए लुधियाना, दिल्ली आदि जगहों से गर्म कपड़ों को मंगाया जा रहा है। वहीं कई दुकानदारों ने 15 दिन पहले हीं गर्म कपड़े मंगा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...