सिमडेगा, अक्टूबर 27 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्‍य देने के लिए जिले का कई छठ घाट तैयार है। जबकि कई छठ घाट में तैयारी लगभग अंतिम चरण में है। जिले का सबसे बड़ा छठ घाट शंख नदी छठ पूजा घाट में आयोजन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। समिति के सदस्यों ने भी शंख छठ घाट में श्रमदान कर साफ सफाई की। समिति के लोगों ने कहा कि सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते छठ व्रतीयों को सुविधा देने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। कुरडेग रोड से शंख घाट तक पहुंच पथ में पानी का पटावन भी हो रहा है। ताकि सड़क में धूल ना उड़े। इधर छठ को लेकर चौक-चौराहे, गली-मोहल्ले एवं घर सर्वत्र छठ मैया से संबंधित गीत गुंजायमान हो रहे हैं। पर्व को लेकर क्षेत्रवासियों में जहां अपूर्व उत्साह है। इधर समाजसेवी रामजी यादव के द्वारा कुंज नगर मंदिर के समीप श्रद्धालुओं...