शामली, नवम्बर 25 -- जिले में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ोतरी की ओर है। मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 229 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। सोमवार को यह स्तर 212 था। जिला प्रशासन और प्रदूषण विभाग के लाख प्रयासों के बावजूद प्रदूषण में उतार-चढ़ाव जारी है। चिकित्सकों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। जनपद शामली में पिछले करीब एक सप्ताह से एक्यूआई लगातार खराब श्रेणी में है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खराब है। कोल्हुओं, औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला धुआं तथा सड़कों पर उड़ने वाली धूल वायु प्रदूषण का बड़ा कारण बनी हुई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और जरूरत के अनुसार टीमें निगरानी भी कर रही हैं। शामली सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. दीपम कुमार ने बताया कि वाय...