चंदौली, जनवरी 25 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले और रेलवे में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर काफी चौकसी दिखी। इस दौरान बीते शनिवार की देर रात से ही जिला पुलिस और रेल प्रशासन ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। वहीं संदिग्ध दिखने वाले की तलाशी भी ली गई। इसके अलावा नगर होटलों,हाइवे के ढाबों पर नजर रखी जा रही थी। चेकिंग के दौरान संदेह होने पर तलाशी लेकर पूछताछ किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले और रेलवे में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस दौरान शहर सीओ अरुण कुमार सिंह, कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने नगर के होटलों आदि में चेकिंग किए। इसके अलावा होटलों में ठहरने वाले यात्रियों की आईडी चेक की गई। होटल संचलकों को हिदायत दी गई कि संदेह होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। चेकिंग के क्रम में पीडीडीयू जंक्शन पर जीआरपी कोतवाल सुनिल कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप...